केंदमुड़ी गांव में बनेगा तालाब, संजीव सरदार ने किया योजना का शिलान्यास

जमशेदपुर: पोटका में हेंसलबील पंचायत के केंदमुड़ी गांव में भूमि संरक्षण विभाग से तालाब का निर्माण होना है. इसकी प्राक्कलित राशि 4.70 लाख है. योजना का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर यहां तालाब का निर्माण कराया जा रहा है. तालाब के बन जाने से सिंचाई सहित अन्य कार्यों में भी मदद मिलेगी. 

विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक के लिए योजनाएं शुरू की गई है. आप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें. इस अवसर पर लाभुक समिति के अध्यक्ष रोबे भूमिज, सचिव हाड़ीराम भूमिज, शोभा कैवर्त, जोबा कैवर्त, चुड़ामनी भूमिज, सुलोचना कैवर्त, रजनी षांडगी, दिलीप सोरेन, घानीराम सोरेन, अलंग कैवर्त, किशन मोदक, सिदो हांसदा, सुनील कैवर्त, शिव कैवर्त, करण मुर्मू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp