लायंस क्लब आॉफ जमशेदपुर द्वारा एनीमिया जांच शिविर का आयोजन

जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष शिव शंकर गाड़िया के नेतृत्व में आरएमएस हाई स्कूल, खुटाडीह सोनारी में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राओं के लिए एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही एनीमिक स्थिति की रोकथाम और उपचार के बारे में जागरूकता परिचर्चा की गई।

कुल 53 लड़कियों की जांच की गई, जिनमें से 12 लड़कियों में खून की कमी पाई गई। इन छात्राओं को आवश्यक आयरन टेबल प्रदान किए गए। आज के एनीमिया जांच शिविर के लिए हमारे क्लब सदस्य डॉ बनिता सहाय ने "इंडकेमी हेल्थ स्पेशलिटीज" की टीम की व्यवस्था की थी। इस अवसर पर अध्यक्ष शिव शंकर गदिया,  विनीता शाह, स्तोता दासगुप्ता, मदन केशरी और  नमिता भट्टाचार्य उपस्थित थे विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ परिणीता शुक्ला एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम में सहयोग देकर इसे सफल बनाया ।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp