जमशेदपुर: पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं वृहद रूप से कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की ओर से आयोजित प्रेस-वार्ता में आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि आगामी 25 दिसंबर को सुबह 10 बजे बिरसानगर स्थित जोन नं-1, गुड़िया मेमोरियल क्लब, गुड़िया मैदान में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर में निःशुल्क परामर्श एवं जाँच किये जायेंगे। इसके साथ साथ सर्दी, खांसी, बुखार, हड्डियों सबंधित परेशानी, शरीर में कमजोरी, जी घबराना एवं थकान, शिशुरोग, स्त्रीरोग, आँखों में पानी आना ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर (मधुमेह) एवं अन्य सभी प्रकार के सामान्य बीमारियों की निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं जांच की सुविधा लौहनगरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो एवं पूर्व विधायका मेनका सरदार मौजूद रहेंगे। भाजयुमो ने शहर के आम-जनमानस से इस स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर में शामिल होकर सेवा लाभ लेने का आग्रह किया है।



