जमशेदपुर: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. 2 फरवरी से बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है जो 10 दिनों तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में लगभग 150 पत्रकार पूरे जिले से भाग लेंगे. टूर्नामेंट के दौरान 15 मैच खेले जाएंगे. मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे. इस टूर्नामेंट को लेकर आज गोपाल मैदान में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी पदाधिकारी और क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी टीम के कैप्टन मौजूद रहे.



