सिंहभूम चैम्बर द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित हुआ पारिवारिक होली मिलन समारोह

जमशेदपुर: आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के शुभअवसर पर चैम्बर सदस्यों एवं उनके परिवार के संग पारिवारिक ‘होली मिलन समारोह’ का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया।  जिसका उद्घाटन जुगसलाई के माननीय विधायक श्री मंगल कालिंदी, चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष श्री मुरलीधर केडिया, श्री जी.आर. गोलेच्छा एवं पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।  यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।  उन्होंने बताया कि  इस बार इस रंगोत्सव के पर्व को चैम्बर के द्वारा भव्य रूप में आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों तथा बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये तथा काफी संख्या में चैम्बर सदस्यों ने परिवार सहित उपस्थित होकर कार्यक्रम का तथा उसके पश्चात् लजीज व्यंजन का आनंद उठाया। समारोह में अतिथि के रूप उपस्थित विधायक मंगल कालिंदी ने उपस्थित होकर सिंहभूम चैम्बर एवं सदस्यों को होली मिलन समारोह के आयोजन हेतु शुभकामनायें दी और आयोजन की सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन सचिव, व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी ने किया।  रंगारंग कार्यक्रम में जिन बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी उनमें प्रमुख रूप से राधिका संघी, हर्षित संघी,  आरव दोकानिया, पायल अग्रवाल, हिमांक अग्रवाल, नव्या गोयल, समृद्धि अग्रवाल, रिषिता अग्रवाल, प्रथम अग्रवाल, मानविक संघी, रंजीता अग्रवाल, काव्या कांवटिया, पीयूष अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, रिया नरेडी थी।  जिन्हें समारोह के अंत में पुरस्कार एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।  

आज के कार्यक्रम में मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेष धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेष सोंथालिया, मुकेष मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा, कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा, पवन शर्मा, मनोज गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, आनंद चौधरी, मनोज अग्रवाल, बी.एन. शर्मा, श्रवण देबुका, मनोज चेतानी, सुधीर सिंह, सांवरमल अग्रवाल, के अलावा शहर के गणमान्य लोग एवं चैम्बर सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp