जमशेदपुर: मानगो के डिमना इलाके में बिजली की समस्या को ध्यान में रखते हुये बस्ती के लोगों की अगुअई करते हुये भाजपा नेता विकास सिंह मंगलवार को कार्यापालक अभियंता के कार्यालय में पहुंचे और वहां पर जमकर बवाल काटा. इस बीच कार्यपालक अभियंता को कार्यालय में जाने के पहले ही रोक दिया गया।
इधर विकास सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विधायक और मंत्री बन्ना गुप्ता को जनसमस्याओं से कोई मतलब नहीं है. वे अलग दुनिया में मशगूल हैं. इस बीच डिमना के लोगों ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के बाहर टायर जलाकर भी विरोध-प्रदर्शन किया. विकास सिंह ने कहा कि अगर समस्या में सुधार नहीं आता है तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे कार्यपालक अभियंता ने विकास सिंह को बताया कि अगले दो दिनों के भीतर ही डिमना इलाके की बिजली समस्या को ठीक कर दिया जायेगा. अभी लोड शेडिंग जरूरत के हिसाब से की जा रही है. आगे चलकर ऐसी स्थिति नहीं रहेगी।



