रक्तदान के क्षेत्र में माताजी आश्रम हाता का स्थान पूरे जिले में अग्रणी:::डाक्टर ए के लाल

पोटका। माताजी आश्रम हाता के द्वारा 15 वा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। पूर्व सिविल सर्जन डाक्टर ए के लाल ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर रक्त दान शिविर का उदघाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि रक्त दान एक महादान है। रक्त दान के प्रति आम लोगों में जागरूकता पैदा करने का श्रेय माताजी आश्रम तथा संचालक सुनील कुमार दे और उनके टीम को जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप पोटका के हर क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आश्रम के सदस्यों से अपील किया कि आश्रम द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में नए युवाओं को भी जोड़ा जाए। ताकि समाज सेवा के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़े। धन्यवाद ज्ञापन आश्रम के ट्रस्टी दुलाल मुखर्जी तथा संचालन सचिव राजकुमार साहु ने किया रक्त संग्रह वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मुखिया सुखलाल सरदार, डाक्टर सुकांतो शीट, सुधांशु मिश्र, विश्व मित्र खंडाईट, जनमेजय सरदार, शंकर गोप, सुनील दे, मृणाल कांति पाल, पद्मावती कुंडू, कृष्ण कांत मंडल, मोनी पाल आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...