जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में इस वर्ष 10 लाख 75 हजार क्विंटल धान की सरकारी खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है. 15 दिसंबर से जिले में किसानों से धान की सरकारी खरीदारी शुरू की जाएगी. लक्ष्य के प्राप्ति हेतु जिले के अधिक से अधिक किसानों का निबंधन किये जाने को लेकर सभी प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम का एकदिवसीय कार्यशाला जिला सभागार, जमशेदपुर में आयोजित किया गया. कार्यशाला में निदेशिक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी दीपु कुमार ने प्रतिभागियों का मार्ग दर्शन किया. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने तकनीकी पहलुओं की भी जानकारी दी ताकि पोर्टल पर सही इंट्री हो सके. कार्यशाला में सभी प्रखंडों से कंप्यूटर ऑपरेटर भी वीसी से जुड़े.
इस कार्यशाला में लैम्पस के सचिव एवं अध्यक्ष, सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग के पदाधिकारियों को लक्ष्य के प्राप्ति हेतु अधिक से अधिक किसानों का निबंधन उपार्जन पोर्टल पर कराने का निदेश दिया गया. जिले के अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करते हुए आवेदन सृजित करने के निर्देश दिए गए. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी/सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, लैम्पस के सचिव/अध्यक्ष उपस्थित थे. अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा अंचल कार्यालय के राजस्व निरीक्षक, अंचल निरीक्षक ने ऑनलाईन बैठक में भाग लिया.