पोटका में पशु रोग नियंत्रण व टीकाकरण को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

जमशेदपुर: जिला पशुपालन पदाधिकारी डा.सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पशुरोग नियंत्रण के सफल संचालन, टीकाकरण,टैंगिंग, इनएप इंट्री सहित अन्य विषयों पर उत्पन्न समस्या पर चर्चा किया गया. बैठक में उपस्थित वैक्सीनेटर व कृषक मित्रों ने एक एक अपनी समस्या गिनाया. जिला पशु पालन पदाधिकारी ने समस्याओं का निदान करने का आश्वासन देते हुए सरकार के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. 

बैठक में बीडीओ निखिल कच्छप, प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी डा.अशोक कुमार, प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी कृष्ण कांत तिवारी, डा.मोनिका मुर्मू, डा.आनंद कु. आनंदमय, पशुधन सहायक राजकुमार साव,आस्तिक गिरी,रवि रंजन प्रसाद, पियुष कु.मंडल, चिन्मय मंडल, संजित सरदार, पी एन मंडल, सुजीत कुमार सरदार, छीता मुर्मू,निर्मल बेसरा सहित अन्य उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp