जमशेदपुर अक्षेस द्वारा तमाम कमर्शियल बिल्डिंग मे पार्किंग एरिया बनाये जाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, मंगलवार को एक बार फिर साकची गोलचक्कर के समीप तमाम बिल्डिंग पर यह अभियान चलाया गया.
गौरतलब हो की इन तमाम बिल्डिंग मे पास किये गए नक्सा के आधार पर इनके बेसमेंट मे पार्किंग स्थल होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं करके बिल्डिंग मालिक उक्त बेसमेंट के पार्किंग स्थल को कमर्शियल रूप मे इस्तेमाल करते हैं और वहां से अलग मुनाफा कमाते हैं, ऐसे मे उक्त बिल्डिंग मे आने जाने वाले लोग अपने वाहनो को सड़क किनारे पार्किंग करते हैं, और इसी कारण अक्षेस विभाग के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है, पूर्व मे नक्सा विचलन करने वाले तमाम बिल्डिंग मालिकों को नोटिस दिया जा चूका था, और कइयों ने पार्किंग स्थल बना लिया है, लेकिन सरकारी आदेश को दरकिनार करने वालों के खिलाफ अक्षेस विभाग ने मंगलवार को करवाई की.



