सेवा ही लक्ष्य संस्था के द्वारा नि:शुल्क तीस हजार लीटर पानी वितरण किया जा रहा

जमशेदपुर: सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मल्लिक  एवं जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक जी के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में दो निजी टैंकर से निरंतर भाव से विभिन्न जगह पर पानी का वितरण निशुल्क किया जा रहा है जिसमें लगभग 30000 लीटर प्रतिदिन पानी का खपत क्षेत्र में दिया जा रहा है.

निजी खर्चा से हरहरगुट्टू रानीडीह मतलाडीह बेड़ाडीपा, करनडीह, किताडीह, बागबेड़ा, परसुडीह, सपोडेरा,शंकरपुर आदि सभी क्षेत्रों में पानी का वितरण निशुल्क किया जा रहा है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp