जमशेदपुर: आज झालसा के निर्देशानुसार बैंकों के एनपीए लोन को समझौते कराने के लिए स्थाई लोक अदालत का कैम्प पटमदा प्रखण्ड के लावा पंचायत सभागार में आयोजित किया गया. अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के सहयोग से कार्यक्रम संचालित किया गया. कैम्प में कुल 52 खातों में ₹28 लाख राशि के लोन खातों का समझौता किया गया.
ज्ञातव्य हो की झालसा ;झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार, ने स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी के अनुरोध पर, राज्य के सभी जिला विधिक प्राधिकार को एक फरवरी से 31 मार्च तक स्थाई लोक अदालत का विशेष कैम्प करने का निर्देश दिया है. अगला कैम्प का आयोजन पोटका प्रखण्ड के हाता में 8 फरवरी को प्रस्तावित है. आज के कार्यक्रम में स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष पारस नाथ उपाध्याय, सदस्य गौतम घोष, अचल कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार, पटमदा एवं कटिन शाखा प्रबंधक शामिल हुए.



