जमशेदपुर: विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर जमशेदपुर मे समाजसेवा के कार्यों मे अव्वल रहने वाली संस्था प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर जमशेदपुर ब्लड सेंटर को चार लैपटॉप व चार प्रिंटर सुपुर्द किया गया। मौके पर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे, वहीँ इस दौरान विशेष रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था, श्रीलीदर्स कोलकाता के द्वारा सीएसार के तगत ग्रामीण रक्तदाताओं के डेटा को इकठ्ठा करने हेतु चार लैपटॉप और चार प्रिंटर ब्लड सेंटर को सुपुर्द किया गया, प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन के प्रयास से यह सफल हुआ है, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा ने फाउंडेसन के द्वारा लगातार किये जा रहे मानव सेवा के कार्यों की सरहाना की गई, बता दें की ग्रामीण क्षेत्रों मे आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर मे ग्रामीण 90 दिनों के अंतराल को भूल बैठते है और 90 दिनों से पूर्व ही रक्तदान कर देते है जो सेहत के लिए सही नहीं है, अब इन लैपटॉप और प्रिंटर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के रक्तदाताओं के डेटा को भी ऑन दा स्पॉट एंट्री कर लिया जायेगा ताकि उनके 90 दिनों के अंतराल को बरकरार रखा जा सके।



