सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता - विनीत सरायवाला

 आदित्यपुर स्थित 'श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन'और  'श्रीनाथ विश्वविद्यालय' के संयुक्त तत्वाधान में यंग इंडियंस के द्वारा एक मोटिवेशनल टॉक शो का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में  'अटिपिकल एडवांटेज'  के संस्थापक एवं सीईओ श्री विनीत सरायवाला उपस्थित थे उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। केवल आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच आपको  आगे लेकर जा सकती है । ज्ञान सभी जगह उपस्थित है बस हमें उसे लेने आना चाहिए और उसे पाने के लिए हमे हमेशा तत्पर भी रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि  यदि शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति में कुछ करने की इच्छा हो तो वह चमत्कार कर सकता है, एक उद्यमी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन ऐसी समस्याओं का समाधान  ढूंढना उसकी एक कला है।

  इस अवसर पर कुलपति डॉ गोविंद महतो ने कहा कि यदि कोई शारीरिक रूप से अक्षम है तो भी यह जीवन की कोई बाध्यता नहीं हो सकती है क्योंकि यदि मनुष्य चाहें तो इस शारीरिक अक्षमता के बीच भी अपने लिए रास्ता बना सकता हैं जरूरत है तो केवल आत्मविश्वास और इच्छा-शक्ति की।  विदित हो कि अटिपिकल  एडवांटेज विकलांग व्यक्तियों के लिए आजीविका उत्पन्न करने के लिए भारत का सबसे बड़ा समावेशी मंच है तथा श्री विनीत सरायवाला स्वंय भी दृष्टि बाधित है । 


 इस टौक शो में श्री उदित अग्रवाल को चेयर जमशेदपुर चैप्टर , हर्ष अग्रवाल युवा चेयर जमशेदपुर,  ऋषभ मेहता एक्सेसिबिलिटी जमशेदपुर , साक्षी गुप्ता तथा बीजल मेहता आदि उपस्थित थे साथ ही बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तथा सहायक प्राध्यापक इस मोटिवेशनल टॉक शो से  लाभान्वित हुए।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp