देवघर: महाशिवरात्रि के दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. बाबा मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने जल अर्पण किया. जिला प्रशासन की तरफ से इस साल बाबा मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर भक्तों को सुलभ दर्शन कराने के लिए बेहतर इंतजाम किया गया था. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जगह-जगह दंडाधिकारी तैनात किए गए थे.भक्तों ने कतारबद्ध तरीके से जल अर्पण किया. सुबह से ही बाबा धाम में भक्तों की लंबी कतार देखी गयी.



