जमशेदपुर, 17 फरवरी 2025: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से मीडिया कप क्रिकेट 2025 का आयोजन जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल, श्री लेदर के मालिक आशीष डे, जुस्को के एमडी ऋतुराज सिन्हा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उपायुक्त अन्नय मित्तल ने कहा कि पत्रकारों के इस भाग दौड़ की जिंदगी में खेल की इस परंपरा को कायम रखने के लिए प्रशंसा करते हुए प्रेस क्लब को बधाई दी। एसएसपी कौशल ने कहा कि पत्रकारों का कार्य चुनौती भरा रहता है, ऐसे में उम्र के साथ फिटनेस को कायम रखने के लिए इस तरह का प्रतियोगिता काफी सराहनीय पहल है, साथ ही टीम भावना को भी मजबूत करती है।
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि 17 फरवरी से 28 फरवरी तक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें 8 टीमों में कुल 300 खिलाड़ी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार शामिल हैं। इस पूरे टूर्नामेंट टीम के अलावा प्रशासन और कॉरपोरेट जगत के बीच भी प्रतियोगिता आयोजित होगी। 11 दिनों का यह टूर्नामेंट रोमांचक से भरा होगा।
*मीडिया कप क्रिकेट 2025 के मुख्य आकर्षण:*
- 8 टीमों में कुल 300 खिलाड़ी
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों का प्रतिभाग
- प्रशासन और कॉरपोरेट जगत के बीच प्रतियोगिता
- 11 दिनों का रोमांचक टूर्नामेंट



