26 मार्च को होगा अध्यक्ष समेत कुल 18 पदों के लिए आंध्र भक्त राम मंदिर कमिटी बिष्टुपुर का चुनाव 

जमशेदपुर: आगामी 26 मार्च को आंध्र भक्त राम मंदिर कमिटी बिस्टुपुर का चुनाव होना हैं, इसको लेकर चुनाव समिति तैयारियों में जुट गई हैं. इसकी जानकारी रिटर्निंग अफसर एम. भास्कर राव ने एक वार्ता के दौरान दी. 

अध्यक्ष समेत कुल 18 पदों के लिए यहां बैलट पेपर के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण करवाया जायेगा. लगभग 2400 मतदाता इस चुनाव मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. छह मार्च को वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. 

वहीं प्रत्याशियों के फ़ाइनल लिस्ट को 16 मार्च को प्रकाशित की जाएगी. रिटर्निंग अफसर एम. भास्कर राव ने कहा की चुनाव को लेकर मंदिर परिसर मे आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. केवल वोटिंग के दिन ही प्रत्याशी अपने टेंट में अपना बैनर लगा सकते हैं. शांति पूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न करवाया जायेगा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp