जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में क्षेत्रीय नियोजनालय के सहयोग से जमशेदपुर के वैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों जैसे उद्योग, व्यापार, ठेकेदारी फर्म, होटल, रेस्टोरेन्ट, सर्विस सेक्टर, जिसमें 10 या 10 से अधिक कामगार हैं और वेतन या मजदूरी 40,000/- रूपये से कम है, के निबंधन हेतु एक कैम्प का आयोजन सोमवार, 27 फरवरी, 2023 (सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक) को किया गया है। यह सूचना अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी ।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा पिछले वर्ष सितंबर, 2022 में पारित नई नियुक्ति नियमावली के अनुसार संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के सभी वैसे प्रतिष्ठानों जिसमें जिसमें 10 या 10 से अधिक कामगार हैं और वेतन या मजदूरी 40,000/- रूपये से कम है, को 75 प्रतिशत स्थानीय कामगारों को रोजगार प्रदान करना आवश्यक है। इस नियुक्ति में यह भी प्रावधान है कि अगर उपरोक्त नियमों के दायरे में आनेवाले प्रतिष्ठान इस नियम को नहीं लागू करते हैं है या विफल रहते हैं तो नियोक्ता पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अपने सदस्यों, उद्यमियों और व्यापारियों को ऐसे फाईन, जुर्माने और पेनाल्टी से बचाने के लिये और कानून अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु इनका निबंधन करवाने हेतु तत्पर है और चैम्बर ने इसके लिये क्षेत्रीय नियोजनालय से आग्रह कर एक शिविर का आयोजन चैम्बर भवन में किया है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिये श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग द्वारा डिजाईन किये गये दो फॉर्म उद्यमियों एवं व्यापारियों को भरना होगा। चैम्बर ने प्रतिष्ठानों के पंजीकरण की सुविधा फॉर्म भी व्यापारियों एवं उद्यमियों को प्रेषित कर उपलब्ध कराया है।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने सभी सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों से अपील किया है कि वे इस पंजीकरण षिविर में भाग लेकर इसका लाभ उठायें।



