पोटका।पोटका प्रखंड के दो थाना क्षेत्रों में अलग अलग छापामारी कर व्यापक मात्रा में महुआ शराब तथा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ धालभूम के नेतृत्व में पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत दुआरसिनी गांव में बुधेश्वर मार्डी के घर में अवैध तरीके से संचालित महुआ शराब भट्ठी पर ज़िला प्रशासन द्वारा रविवार शाम को छापा मारा गया।
छापेमारी के दौरान लगभग 200 लीटर महुआ की शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले महुआ लगभग 700 किलोग्राम को जब्त किया गया। बुद्धेश्वर मारडी भागने में सफल रहा। विदित हो की वह वर्षो से दुआरसिनी गांव के बीचोबीच अवैध महुआ शराब की चुलायी करता है। जबकि भट्ठी से मात्र सौ गज की दूरी पर आंगनबाड़ी केंद्र तथा मध्य विद्यालय है।
दूसरी ओर वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर के निर्देश पर कवाली पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के पुतलू पुंग और बलियाधीपा में बीते रात छापामारी कर 40 लीटर से अधिक विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। छापामारी दल का नेतृत्व कवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान कर रहे थे। छापामारी के दौरान अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने के जुर्म में सुमन मंडल और कुनु महली को गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपी ने बताया की बिक्री के लिए अंग्रेजी शराब सीमावर्ती राज्य ओरिसा तथा स्थानीय सरकारी दुकानों से लाया जाता है।



