जमशेदपुर : बारीडीह बजरंग चौक से राम मंदिर का दर्शन करने सिदगोड़ा के दो युवक साइकिल से अयोध्या के लिए होंगे रवाना

जमशेदपुर: सिदगोड़ा के दो युवक माही कुमार और यश मुखी साइकिल से अयोध्या जाएंगे. यह दोनों युवक अयोध्या जाकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मंदिर का दर्शन करेंगे. दोनों रामभक्त दो अप्रैल को बारीडीह बजरंग चौक से रवाना होंगे.  


उन्होंने बताया कि वह 2 अप्रैल को बारीडीह बजरंग चौक से रवाना होंगे। माही कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम तक उनकी यात्रा 820 किलोमीटर की होगी. उन्होंने बताया कि जब से राम मंदिर का निर्माण हुआ है तब से उनके मन में‌ था कि वह भी अयोध्या की यात्रा करेंगे. उन्होंने सोचा की साइकिल से यह यात्रा की जाए ताकि लोगों को अयोध्या के राम मंदिर जाने का संदेश दिया जा सके. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp