होली एवं रामनवमी के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे छापामारी अभियान में घुटीया से 2 लोगों को किया गया गिरफ्तार

जमशेदपुर: सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार होली एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे छापामारी अभियान में बिरसानगर थाना अंतर्गत लालटाण्ड हुरलुंग, एमजीएम थाना अंतर्गत भागाबांधी एवं गालूडीह थाना अंतर्गत घुटीया में अवैध शराब भंडारण स्थल सह बिक्री स्थलों में छापामारी कर अवैध महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया एवं घटनास्थल से 02 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है। 01 अन्य अवैध शराब बिक्रेता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

जब्त प्रदर्श:-
महुआ शराब- 1094 लीटर
जावा महुआ- 200 कि०ग्रा०
विदेशी शराब- 3.00 लीटर

खबरें और भी हैं...

Whatsapp