जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में देर रात प्रशासन का अचानक छापा, पूरे जेल कैंपस में मचा हड़कंप

जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में देर रात प्रशासन का अचानक छापा किया गया, इस दौरान पूरे जेल कैंपस में हड़कंप मच गया, एसडीएम पारुल सिंह, सिटी एसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में  छापेमारी कि गई, रात 2 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक चली छापेमारी में जेल के हर वार्ड को खंगाल गया, बताया जा रहा है कि शहर में हो रहे अपराधी घटनाओं का लिंक जेल के अपराधियों से कंगाले में पुलिस जुटी थी, फिलहाल घंटे के छापेमारी के दौरान किसी तरह का आपत्ती जनक सामान कैदियों के बीच नहीं मिला l 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp