सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को ईडी ने लगभग 30 घंटे से ज्यादा देर की छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि लगातार दो दिनों से ईडी की टीन वीरेंद्र राम के रांची, जमशेदपुर सहित देश भर में उनके कुल 24 ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया गया है , गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है.
बता दें कि लगातार दो दिनों से ईडी की टीम वीरेंद्र राम के रांची, जमशेदपुर सहित देश भर में उनके कुल 24 ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. आय से अधिक संपत्ति और धन शोधन के मामलों को लेकर ईडी यह कार्रवाई कर रही है.
बता दे की छापेमारी के दौरान चीफ इंजीनियर के घर से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात भी ईडी ने बरामद किए हैं , इसके साथ ही 100 करोड से ज्यादा मूल्य की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं



