जमशेदपुर : सोनारी थाना पुलिस ने बीते 10 मार्च को सिनेमा मैदान के समीप हुए गोली चालन मामले का खुलासा करते हुए दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उक्त गोलीकांड में कुल 5 अभियुक्तों के नाम सामने आए हैं. तीन की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
मालूम हाे कि बीते 10 मार्च की रात्रि दीपक सिंह नामक व्यक्ति को आपसी रंजिश में अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसमें दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे. गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम नवनीत कुमार उर्फ लोहा यादव एवं अक्षय सिंह उर्फ बाला बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व दो मोबाईल बरामद किया है.
जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड रोहित सिंह फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश में उक्त घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्त में आए दोनों अपराध कर्मियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.



