जमशेदपुर : डिजिटल मीडिया में जुड़ा एक और नाम, होटल दयाल इंटरनेशनल में लांच हुआ न्यूज एक्सप्रेस-7

जमशेदपुर: साकची स्थित होटल दयाल इंटरनेशनल में मंगलवार को न्यूज एक्सप्रेस 7 का विधिवत उद्घाटन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला के बीडीओ मृत्युंजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि मे गुरुदेव महतो एवं पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल मंच पर विराजमान थे. इनके अलावे अन्य गणमान अतिथियों मे मुख्य रूप से नीरज सिंह प्रदेश संयोजक भाजपा, किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष दीपू सिंह, मजदूर नेता रघुनाथ पांडे, स्टेट वार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, दिनेश कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष भजपा, संजीव कुमार सांसद प्रतिनिधि, शिवपूजन सिंह, बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय, जिला पार्षद पारितोष कुमार, जिला पार्षद खगेन महतो, भाजपा नेता विकास सिंह, जटा शंकर पांडे, शिव प्रकाश शर्मा, नीलकमल शेखर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी अतिथियों को न्यूज चैनल के संपादक सह निदेशक मधुकर कुमार जी के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर न्यूज़ चैनल की रांची ब्यूरो चीफ तुहीनिका एवं चैनल के वरिष्ठ पत्रकार आलोक पांडे उपस्थित थें. 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में एक मीडिया पर्सन को तमाम मुश्किलों से गुजरते हुए अपने कार्य का निर्वहन करना पड़ता है जिसका सभी लोग काफी सराहना करते हैं, वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व सिविल सर्जन एके लाल जी ने कहा कि आज के समय में चैनल तो बहुत सारे खुल जा रहे हैं लेकिन ईमानदारी के साथ काम बहुत कम ही लोग कर रहे हैं. वहीं गुरुदेव महतो ने न्यूज चैनल के संचालक एवं प्रबंधन समिति के कार्याे की सराहना की और चैनल अपने उदेश्य मे सफल हो यह अपनी ओर से उन्होंने शुभकामनायें दी. कार्यक्रम के दौरान अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये और चैनल की सफलता की कामना की. वहीं चैनल के संचालक मधुकर कुमार ने कहा कि यह न्यूज चैनल जनता कि आवाज बनेगा और भविष्य में इलेक्ट्रोनिक चैनल के साथ-साथ प्रिंट मिडिया में भी कदम रखेगी.


 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp