पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग की ओर से सोनारी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर

जमशेदपु: कल 5 मार्च रविवार को सोनारी कबीर मंदिर के पास निशुल्क नेत्र जांच शिविर  का आयोजन पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग के सहयोग  से सुबह 10 से 1 बजे तक किया गया है। प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP) की ओर से   सोनारी कबीर मंदिर के पास निशुल्क पौधा वितरण का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 

पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से पांच मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया आज दवा एवं चश्मा देकर सभी को घर पहुंचा दिया जाएगा

खबरें और भी हैं...

Whatsapp