जमशेदपुर : आज दिनांक 12. 10. 2023 को पटमदा के संकल्प यात्रा कार्यक्रम से लौटने के क्रम में जुगसलाई विधान सभा के क्षेत्र बोटा में 2 युवाओं का एक्सीडेंट हो गया था। इसी क्रम में बीजेपी नेता बिमल बैठा रास्ते से पार हो रहें थे , युवकों को घायल स्थिति में देख बिमल बैठा ने तुरंत वहां रुक कर घायल युवकों को ऑटो से एमजीएम हॉस्पिटल लेकर आने का काम किया और इलाज चालू करवाया।



