जुगसलाई प्रखंड अंतर्गत देवघर पंचायत में आयोजित मातृ-शिशु स्वास्थ्य जांच शिविर का जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच की गई

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के पांच-पांच पंचायतों में आज मातृ-शिशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आज आयोजन किया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड अंतर्गत देवघर पंचायत में संचालित मातृ-शिशु स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण किया. मौके पर चिकित्सक, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम तथा अन्य उपस्थित थे. कैम्प में कुल 44 गर्भवती महिलाओं का ANC जांच किया गया जिनमें फर्स्ट ANC के -08, सेकंड ANC -18 तथा थर्ड ANC -18 एवं एक महिला के चतुर्थ ANC जांच किया गया. साथ ही हीमोग्लोबिन, एनीमिया का जांच किया गया जिनमें किसी भी गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन स्तर 07 से कम नहीं पाया. साथ ही कैल्शियम एवं आयरन की गोलियां दी गई. शिविर में कुल 49 बच्चे भी आए जिनका वृद्धि निगरानी किया गया. एक बच्चा अति कुपोषित पाया गया जिसे कुपोषण उपचार केंद्र भेजने हेतु संबंधित महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविका को निर्देश दिया गया. 

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने उपस्थित सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सही खान-पान, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हरी साग-सब्जी, लौह युक्त भोजन, व्यंजन बनाने हेतु लोहे की कढ़ाई का प्रयोग एवं प्रतिदिन के भोजन में नींबू का सेवन करने एवं नियमित रूप से एएनसी, एनीमिया, बीपी, हीमोग्लोबिन का जांच एवं आयरन एवं कैल्शियम गोली, विटामिन C का सेवन नियमित रूप से करने की सलाह दिया. साथ ही ग्राम स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा उपलब्ध पोषाहार से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करने के संबंध में जानकारी दी गई. इस मौके पर कुल 5 गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से आच्छादित किया  गया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp