JAMSHEDPUR : पूर्व योजना के अनुसार 15 फरवरी 2024 को श्री हर हर महादेव प्राचीन शिव मंदिर दाईगुट्टू में पूरे विधि विधान के साथ पांच महापंडितों के मंत्रोचार के साथ भगवान शिव परिवार,हनुमानजी,मां दुर्गा और मां सतबहिनी का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ।इसमें बस्ती के सभी लोगों की सहभागिता रही।पूरा इलाका शिवमय हो गया था।शाम में महाभंडारे का आयोजन हुआ जिसमे पांच हजार से ज्यादा लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।इसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के माननीय विधायक श्री सरयू राय,भाजपा नेता विकाश सिंह,भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नीरज सिंह,चैंबर ऑफ कॉमर्स से अभिषेक अग्रवाल,(गोल्डी),संभू चौधरी सहित सभी गणमान्य लोगों ने महप्रसाद ग्रहण किया।



