जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत टाटा स्टील के पावर हाउस गेट के सामने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को अज्ञात बस ने अपनी चपेट में ले लिया जहां घटनास्थल पर की बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में पिता भी घायल हो गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
घटना उस वक्त घटी जब 14 वर्षीय ललित प्रसाद को स्कूल छोड़ने उनके पिता विकास प्रसाद अपनी स्कूटी से बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह चर्च स्कूल की तरफ जा रहे थे. तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक बस ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया जहां इस घटना में पिता पुत्र दोनों घायल हो गए और बच्चे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घायल पिता विकास प्रसाद ने बताया कि उनका पुत्र ललित प्रसाद बेल्डीह स्कूल का आठवीं कक्षा का छात्र है. सुबह वे अपने पुत्र को लेकर स्कूटी से स्कूल जा रहे थे तभी पीछे से पीले रंग की एक बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जहां इस घटना में वे दोनों घायल हो गए बच्चे को लेकर वे टाटा मेन अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस टाटा मेन अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. उन्होंने बताया कि अज्ञात बस की चपेट में आने से घटना घटी है. फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है.



