जमशेदपुर: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गुरमुख सिंह मुखे को जमशेदपुर पुलिस ने यौन शोषण के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वह पांच महीने से फरार चल रहा था. इसकी पुष्टि एसएसपी प्रभात कुमार ने की है.
बताया जाता है कि बीती रात गुरूमुख सिंह मुखे ने अपना नाम के साथ वेश भी बदला था. वह अपने बाल खोलकर बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती हुआ था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उसे मर्सी अस्पताल से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. मुखे के खिलाफ एक सिख महिला ने कदमा थाना में यौन शोषण का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था.