ओआरओपी  के मुद्दे पर वॉयस ऑफ एक्स सर्विसमैन का साथ देगा पूर्वी सिंहभूम

जमशेदपुर:  अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम इकाई की मासिक बैठक प्रीतम पार्क स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह एवं संचालन सुशील कुमार सिंह ने किया. मीटिंग में ओआरओपी के मुद्दे पर वॉइस आफ एक्स सर्विसमैन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी वेटरन अविनाश कुमार ने विस्तृत रूप में संगठन के सदस्यों को दी. 

सारी जानकारी लेने के बाद सभी सदस्यों ने एक स्वर से वॉइस ऑफ एक्स सर्विसमैन के द्वारा चलाए गए अभियान में तन मन धन से सहयोग करने का भरोसा दिलाया. साथ ही आगामी 4 मार्च को संगठन का होली मिलन परिवार सहित प्रीतम पार्क पटेल नगर स्थित सामुदायिक भवन में भोजपुरी रीति रिवाज से मनाने पर सहमति बनी. कार्यक्रम को संचालित करने के लिए 10 सदस्यों की टीम का गठन हुआ. आज के मीटिंग में वीर नारी मोना देवी के साथ उनके एक बेटे द्वारा हुए दुर्व्यवहार की जानकारी प्राप्त हुई. जिसकी वजह से बुजुर्ग मोना देवी घायल अवस्था में टाटा मेन अस्पताल में भर्ती थी और डिस्चार्ज होकर आने के बाद संगठन के समक्ष अपनी बात रखी. आने वाले सप्ताह में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल सीतारामडेरा थाना से मिलकर वीर नारी को उनका हक दिलाने का प्रयास करेगा. संगठन द्वारा विगत दिनों में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए मार्च महीने में संगठन के जिला समिति का पुनर्गठन करने का भी निर्णय लिया गया.

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश कुमार सिंह, डॉक्टर कमल शुक्ला, विजय शंकर पांडेय, बलजीत सिंह, बरमेश्वर पांडे, रामजीत प्रसाद, अशोक श्रीवास्तव, मनोज ठाकुर, देवेंद्र त्रिपाठी, विजय कुमार त्रिपाठी, राजेश कुमार, रवि कुमार, अजय कुमार सिंह, गणेश राव, सुरेंद्र प्रसाद मौर्य, ब्रजकिशोर सिंह, नवल किशोर, अनिल झा, हंसराज सिंह, सतनाम सिंह, कुंदन सिंह, हरेंद्र सिंह, अर्जुन ठाकुर, राजकुमार कसेरा, शिव शंकर चक्रवर्ती, प्रमोद कुमार आदि शामिल थे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ कमल शुक्ला ने किया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp