पोटका : विधायक मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, तथा समीर महंती के नेतृव में मुखिया संघ कोल्हान प्रमंडल का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला तथा दस सूत्री एक ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया है की 15 वी वित्त आयोग के निधि के अलावा राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त निधि दिया जाए. सभी 29 विभागों का अधिकार पंचायत के मुखिया को दिया जाए.
सभी पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर तथा नाइट गार्ड की बहाली की जाए. मुखिया का मानदेय 25000 किया जाए. पीएम आवास की राशि को बढ़ाया जाए. मुखिया का बीमा तथा पेंशन का प्रावधान की जाए. प्रतिनिधि मंडल में पलटन मुर्मू, दुलारी सोरेन, सरसोटी टुडू, कानू मुर्मू, मायावती टुडू, राकेश चंद्र मुर्मू, सिंगो मुर्मू, जोबा मरदी, कालीदास टुडू, सिमटी सरदार, रामचंद्र मुर्मू, दुलारी मुर्मू आदि शामिल थे.



