जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों को 35 वर्षीय राजू अग्रवाल की पत्थर से कूचकर हत्या की सूचना मिली फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है
35 वर्षीय राजू अग्रवाल सुंदर नगर के गैंतादिह का रहने वाला है हर रोज शाम में वह अपने घर से बाजार के लिए निकलता था और फिर 8:30 बजे तक लौट जाता था, रविवार को भी शाम में वह मोटरसाइकिल से अपने घर से निकला और फिर लौटकर नहीं आया, परिजनों ने काफी खोजबीन की जहां पता चला कि एलबीएस कॉलेज के बगल में कचरे वाले स्थान पर लहूलुहान राजू अग्रवाल पड़ा हुआ है इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी, मृतक राजू अग्रवाल की पत्नी ने बताया कि उनके पति की हत्या की गई है उन्होंने बताया कि उनके पति के साथ किसी की कोई भी दुश्मनी नहीं है बावजूद इसके क्यों ऐसी घटना को अंजाम दी गई नहीं मालूम.
वहीं दूसरी तरफ परसुडीह थाने के थाना प्रभारी फ़ैज़ अहमद ने बताया कि जानकारी मिलने पर भी घटनास्थल पर पहुंचे और पाया कि 35 वर्षीय राजू अग्रवाल की हत्या किसी तेज़ हथियार से वार करने या फिर पत्थर से कुचल कर किया गया है उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है



