पोटका प्रखंड के हाथीबिंधा पंचायत टोला रांगाडीह स्कूल में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर तथा स्वर्णरेखा नर्सिंग घाटशिला के संयुक्त तत्वाधान में यह जांच शिविर हो रहा है। शिविर में सौ से अधिक लोगो का नेत्र जांच किया गया। जिन लोगो को मोतीयाबिंद है उनका ऑपरेशन किया जाएगा। माझी बाबा गोबिंदो हांसदा, सिंगराई मुर्मू , सोमाय मुर्मू , मानू हंसदा , फतु मुर्मू और सभी ग्रामवासी गण मौके पर मौजूद रहें।



