हाता : पूर्व निर्धारित कार्य सुची अनुसार 27 फरवरी को माताजी आश्रम हाता में चल रहे रामकृष्ण जन्म महोत्सव का दूसरे दिन रात में पदावली कीर्तन का आयोजन किया गया. रामकृष्ण मंदिर में संध्या आरती के पश्चात हरि मंदिर में अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का अधिवास किया गया. उसके बाद कमल कांति घोष ने कथामृत पाठ किया. कथामृत पाठ के पश्चात गौर विष्णु प्रिया सम्प्रदाय नवद्वीप के द्वारा पदावली कीर्तन प्रस्तुत किया गया.
पदावली कीर्तन विख्यात पदावली गायिका काकली घोष ने प्रस्तुत की. पदावली पाला का नाम 'उत्तरा गोष्ठ' था जो भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला से आधारित था. यंत्र संगीत में श्रीखोल में रॉबिन घोष और विश्वनाथ विश्वास, केसियो में बिमल पाल और करताल में नेपाल देवनाथ सहयोग दिया. पदावली संगीत के पूर्व कलाकारों का सुनील कुमार दे ने स्वागत और माल्यार्पण किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन हरगौरी महतो ने किया. इस अबसर आश्रम की ओर से हीरालाल दे,शंकर चंद्र गोप, दुलाल मुखर्जी, कमल कांति घोष, राजकुमार साहू, कृष्ण पद मंडल, तपन मंडल, मोहितोष मंडल, सहदेव मंडल, स्वपन मंडल, बेबी मंडल, बुलुरानी मंडल, सावित्री गोप, झरना साहू, कविता महतो के अलावे विभिन्न गांव के अनेक कीर्तन प्रेमी उपस्थित थे.