जमशेदपुर :16 नवम्बर। रक्त जागरुकता अभियान के तहत रक्त के जरूरतमंदों को समय पर रक्त के कम्पोनेन्ट की उपलब्धता के लिए रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के प्रयास से लगातार यह कार्य हो रहा है, जिसे अमूल्य जीवन की रक्षा हो पा रही है। आज इस कड़ी में टाटा स्टील कर्मी अंकुश कुमार ने अपना 25वां रक्तदान किया, उन्होने आज अपना 10वां एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) दान किया। इसी क्रम में नियमित एसडीपी दान करने वाले ए आलम ने अपना 15वां एसडीपी दान कर 22 रक्तदान को पूरा किया। रेड क्रॉस ऐसे रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करता है, जो जीवनरक्षा के लिए लगातार तत्पर रहकर अपने व्यस्त समय के बीच भी रक्तदान करते हैं। रक्तदाताओं को जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह एवं सेन्टर के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।



