जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो के रोड नंबर 5 में ग्रीन सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संबोधित किया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस के नेता मोहम्मद अख्तर ने किया था. इस सम्मेलन में कांग्रेस के नेता मोहम्मद अख्तर के अलावा शाकिर खान, रियाज खान, शाहनवाज खान आदि मौजूद थे. कार्यकर्ताओं से भरे सेलिब्रेशन हॉल को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मानगो इलाके में हो रहे विकास को देखकर विपक्षी नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. लोग फ्लाईओवर पर सवाल उठा रहे थे. लेकिन, अब फ्लाईओवर का काम शुरू होने वाला है. उन्होंने दावा किया कि हर हाल में 6 महीने के अंदर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने जब कहा था कि वह मानगो को सर्किट हाउस एरिया जैसा बना देंगे तो विपक्षी हंसी उड़ा रहे थे. लेकिन आज मानगो की गली गली में सड़कें बन रही हैं.
पैवर्स ब्लॉक बिछाया जा रहा है. रोड नंबर 13 और 14 में तारकोल की सड़क बनाई गई है. कई पुल पुलिया बन रही है. करीम सिटी कॉलेज के सामने बेहतरीन आरसीसी सड़क बनी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह मानगो के लिए 3 बड़े अस्पताल लाए हैं. इन अस्पतालों के लिए जमीन चिन्हित की जा रही है. जमीन मिलते ही अस्पतालों का निर्माण शुरू होगा. उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल का कायापलट अभी ही हो गया है. अब अस्पताल में इलाज की भी गुणवत्ता ठीक की जा रही है. जल्दी वहां भव्य एमजीएम अस्पताल नजर आएगा. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी मदरसों को भी आधुनिक बनाना है. इन मदरसों में कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी. सभी मदरसों को कंप्यूटर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले ओल्ड पुरुलिया और रोड न्यू पुरुलिया रोड की क्या हालत थी. उन्होंने इन दोनों सड़कों को पहले भी बनवाया था और फिर इनको नए सिरे से ठीक कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी न्यू पुरुलिया रोड पर एक खंभे को छोड़कर दूसरे खंभे पर लाइट लगाई गई है. लेकिन, उन्होंने मानगो नगर निगम को निर्देश दिया है कि मुख्य सड़क के सभी खंभों पर लाइट लगाई जाए. ताकि, सड़क पूरी तरह जगमग रहे.
उन्होंने कहा कि डिमना रोड के बीच के हिस्से को उन्होंने पार्क के रूप में परिवर्तित कर दिया और वहां ओपन जिम भी खोला गया है. लोग वहां टहल सकते हैं. उन्होंने एक नेता पर निशाना साधते हुए कहा की बन्ना गुप्ता अपने इलाके में विकास कार्य कर रहे हैं लेकिन दर्द उनको हो रहा है.



