श्री श्री श्री नूकालम्मा मंदिरम के 58वें स्थापना दिवस पर 19 से 21 मार्च तक धार्मिक अनुष्ठान व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जमशेदपुर : श्री श्री श्री नूकालम्मा (शीतला माता) मंदिरम समिति, न्यू 12D नियर दुर्गा पूजा मैदान जमशेदपुर द्वारा,  स्थापना दिवस के 58वां वर्ष मना रही है. इस मौके पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 मार्च रविवार से 21 मार्च 2023 मंगलवार तक होगी.  

इस अवसर पर मुख्य आकर्षण मां का भव्य एवं अनुपम शृंगार, कुमकुम अर्चना, हल्दी आराधना, होगी.  अनुष्ठान में निम्नलिखित कार्यक्रम रखे गए हैं. 19 मार्च रविवार को  प्रातः 6:00 बजे उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रघुनाथ पांडेय आएंगे. तत्पश्चात गणपति होम पूजा, दीक्षा धारणा, माता का शृंगार, अंकुर आरोपण, मंडप आराधना होगी.  संध्या 4:00 बजे दुर्गा होम होगा.

20 मार्च, सोमवार को बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता, अन्य पूजन के साथ मंगल आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा. 

21 मार्च, मंगलवार प्रातः 5:00 श्री देवी पंचामृता अभिषेकम. अन्य पूजन के साथ-साथ दोपहर 1 बजे महा भोग का वितरण बड़े पैमाने पर किया जाएगा.  सभी को भोग का प्रसाद खिलाया जाएगा.  दोपहर 3:30 बजे चित्रांकन प्रतियोगिता स्केच बुक एनिमेशन चित्र में कुमार झा की देखरेख में होगी.  संध्या 7:00 बजे कलाथिया संस्था द्वारा सांस्कृतिक नृत्य एवं संगीत सोनाली चटर्जी गोल्ड मेडलिस्ट एवं सचिव डॉक्टर तापस चटर्जी के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.  संध्या 8:30 बजे पुरस्कार वितरण चित्रांकन एवं रंगोली के विजेताओं को दिया जाएगा.  22 मार्च बुधवार को तेलुगु नववर्ष सुबह 8:00 बजे मनाई जाएगी. 
यह जानकारी देने देने हेतु मुख्य रूप से वाई आनंद राव,  धनपाल, वेंकट शरद, पी पापा राव, आनंद प्रसाद सुंदरम, आदि सदस्य उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp