जमशेदपुर: कोरोना व इंफ्लूएजा को लेकर आज सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया. झारखंड में कोरोना के 25 एक्टिव केस होने के बाद विभाग अलर्ट मोड में है. केंद्र सरकार ने जिले के उपायुक्तों को मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया है.
जिसके बाद कोरोना और इन्फ्लूएंजा के मरीजों के इलाज के लिए शनिवार को मॉक ड्रिल किया. डिफ़्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ खैतान ने कहा कि अभियान निदेशक द्वारा जारी निर्देश पर सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान अस्पताल में इलाज में उपलब्ध संसाधनों की व्यवस्था व तैयारी का आंकलन किया गया.



