पोटका : एलआरसी मिडील स्कूल पोटका में एआइएफ द्वारा चलाये जा रहे एलएएमपी प्रोग्राम के तहत 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसका समापन शनिवार को हो गया. इस कैंप से समापन मे मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के उपप्रमुख उर्मिला सामाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पोटका पंचायत के मुखिया पानो सरदार, चांदपुर पंचायत की पंचायत सदस्य मंजू सरदार आदि मौजूद थे. इस मौके पर उपप्रमुख उर्मिला सामाद ने अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित समर कैंप की सराहना किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों मे बढ़ाई के प्रति रूची बढ़ती है।
समर कैंप का आयोजन पहले शहरों मे ही होता था, लेकिन वर्तमान मे समर कैंप का दायर बढ़ा है और यह आयोजन अब गांव मे भी होने लगा है. मुखिया पानो सरदार ने कहा कि समर कैंप मनोरंजन पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है, जिसे बच्चे काफी उत्साह के साथ सीख रहे है. इस समर कैंप के अंतिम दिन में बच्चों के द्वारा रंगारंग नृत्य कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रांकन प्रतियोगिता प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट का आयोजन किया गया. इस पूरे 15 दिन के समर कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका पुरस्कार वितरण अतिथियों के साथ से किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माया दास, उपाध्यक्ष सीता मुंडा, सदस्य यशोदा दास, वार्ड सदस्य सरस्वती मुंडा, राज्य स्तरीय पदक विजेता दुलारी बास्के, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका महादेवी बोदरा, सहायक शिक्षिका सूर्यमणि महाली, विल्सन पिंगुआ उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एजुकेशन फैसिलिटेटर डोबो चकिया ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षामित्र यमुना सरदार, मदन बास्के का महत्वपूर्ण योगदान दिया।



