जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो शातिर अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, कई मामलों में थे वांछित

जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है जो सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में नाम बदलकर भाड़े के मकान में रह रहे थे।  जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र में नाम बदलकर एक भाड़े के घर में  दोनों शातिर अपराधीयों में अमरप्रीत सिंह सेट्टी और हरप्रीत सिंह ऋतिक है  जिसे पुलिस ने एक टास्क फ़ोर्स टीम बनाकर पकड़ा है. जिसके पास से 4 कट्टा 2 पिस्टल.1 मैंगजीन. 15 कारतूस और अन्य चीजें बरामद किया गया है.पकड़े गये अपराधियों के उपर कई पुराने और नये मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है जों कई मामले में संलिप्त है दोनों बिहार से हथियार लाकर अपराधियों को सप्लाई भी करने का काम करते थे. दोनों हरीश सिंह और गणेश सिंह गैंग से जुड़ कर काम कर रहें थे जिसे पुलिस ने पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल क़ी है. जिसके पकड़े जाने से अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस को सहयोग मिलेगी.   

खबरें और भी हैं...

Whatsapp