जमशेदपुर: आज के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अपने परिवार के लिए समय निकालकर उनके साथ वक्त गुजारने को जमशेदपुरवासी व पर्यटक भारी संख्या में जुबली पार्क आ रहे हैं. आज जुबिली पार्क में इसलिए भी भीड़ देखा गया क्योंकि बच्चों के स्कूल व कॉलेज भी बंद हो गए. पर्यटकों में हर उम्र के लोग यानी बुजुर्ग, बच्चे और नौजवान भी देखे गए. एक ओर बुजुर्ग इस ठंड में धूप का आनंद लेते दिखे, वहीं दूसरी ओर बच्चे और नौजवान अपने उम्र की सीमा को भुलाकर एक साथ खेलते दिखे. बच्चे पकड़म-पकड़ाई भी खेलते दिखे. इनमें कई महिलाएं अपना वक्त गुजारने के लिए अंताक्षरी खेलती दिखी. वहीं बहुत से लोग अपने मोबाइल पर रील्स बनाने में भी लगे हुए थे तो काई सेल्फी लेने में मस्त था.



