Jamshedpur : आज दिनांक २० १० २०२४ को सुबह ११ ०० बजे गांधी घाट पार्क साकची पर सवर्ण महासंघ जमशेदपुर की बैठक संस्थापक सह संरक्षक शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें इस बात पर खेद प्रकट किया गया कि आज प्रजातंत्र बशवाद होते जा रहा है जो अप्रत्यक्ष रूप से राजतंत्र होते जा रहा है जो भारत में प्रजातंत्र के लिए खतरा और आम जनता के लिए मजबूरी होते जा रहा है अगर भारत में यही रवैया रहा तो देश का शासन कुछ ही परिवार के हाथ में रह जायेगा इस पर सवर्ण महासंघ के सदस्यों ने चिंता जताई और संकल्प लिया कि जाती धर्म सम्प्रदाय से उपर उठकर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और राजनीतिक पार्टियों को यह यह दिखला दिया जाएगा कि स्वच्छ प्रजातंत्र का आधार जाति धर्म सम्प्रदाय और बशवाद नहीं है वल्कि सुयोग्य उम्मीदवार होता है जिसका नेतृत्व सवर्ण महासंघ जमशेदपुर करेगा क्योंकि इतिहास साक्षी है कि जब जब असुरी शक्तियां देश मे व्याप्त होती है तो सवर्ण जातियां ही एकजुट होकर समाज का नेतृत्व करतीं हैं और उसका विनाश करतीं हैं आज जमशेदपुर का बच्चा बच्चा मर्माहत है बैठक में शम्भू नाथ सिंह मुन्ना चौबे धनंजय राय मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव सुशील श्रीवास्तव प्रशान्त कुमार सिंह वाई पी सिंह मंजू सिंह संजीव कुमार योगेन्द्र प्रसाद सिंह संजय सिंह धनंजय कुमार सिंह अजीत वर्मा अखिलेश श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद थे .