जमशेदपुर में डेंगू एवं चिकनगुनिया के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया,यह रथ पूरे शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा ।
जमशेदपुर शहर में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी पर जिला प्रशासन की सतर्कता से यह मामले अभी स्थिर है पूर्वी सिंभूम जिले में 150 मरीज वर्तमान समय में भर्ती है और एक मरीज आईसीयू में है जिनकी स्थिति सामान्य है इस स्थिति में बढ़ोतरी न हो इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है उपायुक्त कार्यालय से डेंगू चिकनगुनिया जागरुकता वाहन को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस प्रचार रथ के माध्यम से शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा, ताकि लोग अपने आसपास जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न होने दें घरों पर मच्छरदानी का इस्तेमाल करें पूरे तन को ढकने वाले कपड़ा पहने, जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि लगातार विभिन्न नगर निकायों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है कि साफ सफाई पर ध्यान दें एंटी लारवा का छिड़काव किया जाए ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके ।



