जमशेदपुर: साझा नागरिक मंच की ओर से उपायुक्त से मुलाकात कर शहर में आवारा पशुओं पर लगाम लगाने और इनके शिकार बने लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया.
पिछले दिनों साकची थाना क्षेत्र में एक आवारा सांड ने ने दो की जान ले ली थी. इसके पहले 11 जुलाई 2022 को साकची गुरुद्वारा के पास अमित कर को सांड ने मारा था. इस घटना में अमित पूर्ण रुप से अपंग हो गए. तथा उसके इलाज में उनके परिवार के लाखों रुपए खर्च हो गए.
शहर के कई कोनों में आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया लगातार इस तरह की घटना की पुनरावृति हो रही है जिससे शहर में भय का माहौल व्याप्त है ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसे लेकर साझा नागरिक मंच ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच उपायुक्त से मुलाकात कर आवारा पशुओं पर लगाम लगाने साथ ही जिन आवारा पशुओं के कारण लोगों की जान गई है वैसे लोगों को जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा मिले इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करने की मांग की गई.



