सरायकेला: विश्वनाथ इंटरप्राइजेज प्लास्टिक कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

सरायकेला: मंगलवार की देर रात सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप गोपीनाथपुर स्थित एक प्लास्टिक कंपनी में भीषण आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. बुधवार की सुबह किसी तरह से आग पर तो काबू पा लिया गया मगर नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है. 

बता दें कि कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर स्थित गोपीनाथपुर के समीप विश्वनाथ इंटरप्राइजेज प्लास्टिक कंपनी में मंगलवार की देर रात  आग लग गई. देखते ही देखते आसपास अफरा- तफरी मच गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तब तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी.

स्थानीय लोगों ने अपनी ओर से आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया. हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो पाए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कांड्रा थाने को  दी. कांड्रा थाना घटनास्थल पर पहुंच फायर ब्रिगेड  को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर  आदित्यपुर फायर ब्रिगेड और आधुनिक पावर प्लांट  से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. उसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ, जो बुधवार सुबह तक जारी रहा. गनीमत रही कि आग से कंपनी के आसपास बसे गांवों को कोई नुकसान नहीं हुआ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp