नवरात्रि की कलश स्थापना के साथ स्नेहा ने मां की आराधना की शुरुआत करते हुए, अपने जन्मदिन को भी मानव सेवा के नाम किया समर्पित

जमशेदपुर: आज 22 मार्च नवरात्रि का पहला दिन जहां आज कलश स्थापना के साथ साथ मां की आराधना में सभी लीन है, वहीं स्नेहा सरकार- धर्मपत्नी (अरिजीत सरकार ) ने परिवार में, मां भगवती की कलश स्थापना करते हुए जहां नवरात्रा की शुरुआत की. वहीं बहुत ही सौभाग्यशाली अपने आप को मानकर आज नवरात्रि के पहले दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने जन्मदिन को सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए समर्पित किया. 

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए दोपहर का उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था कर जहां अपनी सेवाएं प्रदान की. वहीं कहीं ना कहीं धरातल में रह रहे ऐसी जरूरतमंद लोगों की मानव सेवा करते हुए निरंतर प्रदान कर रहे हैं अपनी सेवाएं. अपने माता-पिता, एवं अपने ससुराल में मिली शिक्षा को संस्कार में तब्दील करते हुए निरंतर निभाए जा रहे है मानव धर्म. आज सबसे पहले नवरात्रि की पावन शुभ अवसर पर मां भगवती के चरणों में नमन करते हुए सभी बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त की. सरकार परिवार व प्रतीक फाउंडेशन ने स्नेहा के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए मंगल कामना एवं दीर्घायु कामना हेतु भगवान से प्रार्थना की है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp