सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट का ज्वलंत समस्याओं के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

जमशेदपुर (आलोक पांडेय): आज सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट का पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में जमशेदपुर के अलावा चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, पोटका, डुमरिया से भी लोग शामिल हुए. इससे पहले आम बागान मैदान में एक जुलूस निकाला गया जो कि साकची गोल चक्कर होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचा. 

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में यह मांग की गई कि सरकार जल्द से जल्द नियोजन नीति तैयार कर सभी सरकारी गैर सरकारी पदों के लिए अविलंब बहाली शुरू करें. होल्डिंग टैक्स में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को वापस ली जाए. फाइन के नाम पर हो रही उगाही पर भी रोक लगाई जाए. सभी गरीब मजदूर परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए तथा इसका प्राक्कलन राशि ढाई लाख की जाए. जमशेदपुर शहर में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए और शहरवासियों को दुर्घटना से बचाया जाए.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp