लौहनगरी के गोपाल मैदान में पुराने कार व बाइक की निकाली गयी रैली, देखें वीडियो

जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से शहर के गोपाल मैदान आयोजित दो दिवसीय पुरानी कार प्रदर्शनी रैली में जमशेदपुर के अलावा कोलकाता और रांची के लोग भी पहुंचे हुए थे. इस प्रदर्शनी में 165 रुपये के साइकिल को भी शामिल किया गया है. हालांकि टाटा स्टील द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय प्रदर्शनी में इन गाड़ियों की रैली निकाली गई. 1924 से लेकर 1947 तक की गाड़ियां और मोटरसाइकिल शहर की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं.

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र पहुंचे हुए थे. उन्होंने कार प्रदर्शनी में आए लोगों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि इस बार इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. टीवी नरेंद्रन ने कहा कि बदलते समय के हिसाब से आज लोगों की रुचि भी बदलती जा रही है. लोग पुरानी कार को भी पसंद करने लगे हैं. टाटा स्टील की ओर से इस तरह का कार्यक्रम आगे चलकर भी किया जाएगा.  हो सकता है आगे चलकर कोलकाता रांची के अलावा अन्य जगहों से भी लोग शामिल होने पहुंचे.

अव्वल आए कार बाइक और साइकिल रेस में उनके मालिकों को सम्मानित किया गया. वैसे महारानी विक्टोरिया से लेकर राजघरानों की गाड़ियां इस प्रदर्शनी में लाई गई. वैसे जमशेदपुर की जनता अहले सुबह से इन गाड़ियों के दीदार करने को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में पहुंचकर आनंद लिए.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp